1.बीमारी से पीड़ित की मदद
सबसे पहली मदद हमने लखनऊ में रह रहे एक ऐसे परिवार की कि जिनके घर में बुजर्ग माता-पिता के अलावा दो बच्चे और वह दो पति पत्नी थे। दोनों बच्चों में उनकी बेटी जिसकी उम्र 13 साल की थी वो विल्सन नाम की एक ऐसी बीमारी से जूुझ रही थी। जिसके चलते उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया था। पिता की सैलरी मात्र रु० 10,000 महीना थी। मां किसी स्कूल में पढ़ाती थी लेकिन बेटी का दिमागी संतुलन बिगड़ जाने की वजह से उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। उस बच्ची की दवाइया बहुत महंगी आ रही थी। एक शीशी का दाम लगभग रु० 19000.00 के आसपास था। हमारे ही ट्स्ट के एक सदस्य जो कि लखनऊ में हाई कोर्ट में वर्ील हैं श्री अनिल मोहन तिवारी जी। एक दिन अचानक उस बच्ची के परिवार से टकराये और बातचीत करने पर पता चला कि वह परिवार उस बच्ची के इलाज को उठा पाने में सक्षम नहीं है। उन्होंने यह बात हमें बताई । हम लोगों ने बहुत छोटी छोटी धनराशि इकट्टी करके रु० 23,554 00 की पहली मदद उस बच्ची के लिए भिजवाई । ईश्वर की कृपा से आज वह बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।
2. बच्चों की शैक्षिक जिम्मेदारी
अक्टूबर महीने में 3 बच्चे (जिनकी मां का देहांत हार्ट अटैक से हो गया और पिता 24 घंटे शराब के नशे में चूर रहता है) की जिम्मेदारी ट्रस्ट ने उठाई । उनका दाखिला एक इग्लिश मीडियम स्कूल में कराया और उनकी कॉपी, किताब, फीस, कपड़े सब चीज की जिम्मेदारी ट्रस्ट पिछले 2 सालों से उठा रहा है। समय-समय पर ट्स्ट द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता है। तीज त्यौहार पर हम उनके खाने-पीने और कपड़ों का भी धन रखते हैं।
3. बिटिया के विवाह का संकल्प
13 दिसंबर 2021 को एक गरीब बिेटिया की शादी कराने का संकल्प ट्स्ट ने उठाया और उसकी शादी में हर जरूरत की चीज का ध्यान रखा। ट्रस्ट द्वारा सफलता पूर्वक उस बेटी की शादी संपन्न कराई गई।
4. गर्म कपड़ों का वितरण
26 दिसंबर 2021 को एक शिविर लगाकर लगभग करीब 55 गरीब परिवारों का चयन करके उन्हें गर्म कृपड़े और कुंबल देकर उनकी सहायता करने का प्रयास ट्रस्ट द्वारा किया गया । ट्रस्ट द्वारा कराए गए इस इविट में एडीएम सिटी श्री आलोक कुमार वर्मा जी मूख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ साथ एसपी सिटी श्री अखिलेश भदोरिया जी और डॉo पल्लव अग्रवाल जी भी मौजूद रहे।
5. वृद्धाश्रम में सेवा
1 जनवरी 2022 को ट्रस्ट के सदस्यों ने बुद्धि विहार फेज 2 स्थित वैदिक वानप्रस्थ वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों में शॉल और मिठाई बांटकर नववर्ष मनाया।
6. युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास
৪ जनवरी 2022 को ट्रस्ट द्वारा गरीब और बेसहारा लड़कियों के लिए निशुल्क सिलाई कदाई सेंटर एवं व्यूटीशियन केंद्र खोला गया। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी लड़कियों को प्रमाण पत्र के साथ- साथ सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराया जाता है । जिससे सिलाई सीख चुकी लड़कियां अपने जीविकोपार्ज्जन का माध्यम जुटा सर्कें।
7. मकर संक्रान्ति कार्यक्रम
14 जनवरी 2022 को मकर संक्राति के शुभ अवसर पर टूस्ट द्वारा खिचड़ी वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 14 सौ से 16 सौ लोगों ने खिचड़ी ग्रहण करके ट्स्ट के सदस्यों की मेहनत को सार्थक बनाया। इस शिविर का आयोजन लाइनपार में किया गया था।
৪. कोरोना योद्धा के रूप में
फरवरी माह में कोरिना को ध्यान में रखते हुए निशुल्क कोरोना की जांच के लिए ट्स्ट द्वारा सरकारी जांच करने वाली टीम की सहायता से लगभग 50 लोगों की निशुल्क कारोना की जांच कराई गई।
9. वृद्ध दंपत्ति की सहायता
7 फरवरी 2022 को ट्रस्ट के माध्यम से बुद्धि् विहार स्थित वैदिक वानप्रस्थ आश्रम में रह रहे बुजूर्ग दंपत्ति की देवाइयो का इतजाम ट्स्ट द्वारा कराया गया। वो दोनो दिल के मरीज थे ।
10. स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
23 फरवरी 2022 को मछरिया स्थित आद्या एजुकेशनल अकैडमी में ट्रस्ट द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया । जिसमें कुल 6 चिकित्सक मौजूद रहे । इसमें नेत्र सर्जन, डेटिस्ट, फिजिशियन और दो आयुर्वेद के डॉक्टर की सहायता से इस शिविर में लगभग 200 लोगों को लाभ मिला।
11. जीव सहायता : गोरैया दिवस
20 मार्च 2022 को विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर पक्षियों के लिए घोसले और उनके पानी पीने के लिए मिट्टी के बर्तन बनवाकर लोगों में बाटे गए। और उन्हें इस बात के लिए भी जागरूक किया कि वह अपने-अपने घरों में पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम रखें।
12. पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प
22 अप्रैल 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के माध्यम से लोगों को जल सरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, भूगर्भ जल संरक्षण, ऑर्गेनिक चीजें उगाने और उनके उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा पॉलिथीन को इस्तेमाल में ना लाने पर जोर दिया गया। और साथ ही साथ लगभग 400 कपड़ों के झोले ट्रस्ट की तरफ से बनवाकर लोगों में बांटे गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डॉo दीपक मेंदीरत्ता और विशिष्ट अतिथि श्री अभिनव अग्रवाल जी रहे।
13.चिकित्सीय सहायता
मई माह में ट्रस्ट द्वारा मूरादाबाद निवासी एक 11 वर्षीय बच्चे के (जो कि सर गंगा राम हॉस्पिटल में वेटिलेटर पर था) ईलाज के लिए ट्रस्ट द्वारा रु० 35.000.00 राशि का सहयोग प्रदान किया गया।
14. जरूरतमंद की सहायता
मई माह में हमारे ट्स्ट के सदस्य श्री अभिनव अग्रवाल जी के परिचित जो वर्तमान समय में पंजाब में परिवार के साथ रह रही हैं। उनके पति का आकस्मिक निधन हो जाने की वजह से वह आर्थिक तंगी का सामना कर रही थी। ट्रस्ट द्वारा उन्हें रु० 10,000.0০ की मदद पहुचाई गई।
15. बिटिया के विवाह का संकल्प
मई माह में संत कबीर नगर जिले के मेहदूपार गांव की एक ऐसी लड़की बिटिया के विवाह का संकल्प लिया, जिसके माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है और भाई जन्म से ही अंधे हैं। इस बिटिया के विवाह में ट्रस्ट द्वारा रु० 51,000.00 के साथ-साथ कुछ जरूरत की चीजे भी प्रदान की गई।
16. विश्व पर्यावरण दिवस : पौधारोपण
5 जून को ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा संपन्न किया गया। जिनमें पीपल, बरगद, नीम, आंवला, आम और जामुन के पौधे लगाए गए।
17. योग दिवस
21 जून को योग दिवस के अवसर पर सहजयोग के सदस्यों के साथ मिलकर एक योग कैप का आयोजन ट्स्ट द्वारा कराया गया।
18. अस्वस्थ की सहायता
जुलाई माह में राम मनोहर लखनऊ लॉ नेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक द्वितीय वर्ष की छात्रा जिसके पिता कैसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे उन्हें रु० 10,000.00 की आर्थिक मदद ट्रस्ट द्वारा प्रदान की गई।
19. सिलाई-कढ़ाई केंद्र
25 जुलाई 2022 को ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलाई सेंटर से सिलाई सीख चुकी लड़कियों को ट्रस्ट द्वारा प्रमाण पत्र के साथ-साथ सिलाई मशीन भी वितरित की गई । इन 11 कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाने का यह ट्स्ट द्वारा किया गया एक प्रयास था । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के महापौर श्री विनोद अग्रवाल जी, अपर जिलाधिकारी श्री आलोक वर्मा जी, भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रिया अग्रवाल जी मौजूद रहे।
20. आर्थिक मदद
28 अगस्त को पास के गांव गोपालपूर में एक व्यक्ति की तालाब में ड्बने की वजह से मौत हो गई थी। उनका परिवार बहुत ही गरीब एवं जरूरतमंद था । इसलिए ट्रस्ट द्वारा उसके परिवार को 1 महीने के राशन का इंतजाम कराने के साथ-साथ प्रशासन के साथ सहयोग लेकर उसे 1 महीने के अंदर अंदर रु० 5.00,000.00 की सरकारी मदद पहुंचाई गई।
21. दिपावली उत्सव
ट्रस्ट द्वारा दिवाली के उपलक्ष्य में 25 ऐसे पपरिवारों का चयन किया गया जो बहुत ही गरीब और असहाय वर्ग के थे। उन्हें ट्रस्ट के माध्यम से एक पैकेट बनाकर दिया गया। जिसमें दिवाली पर इस्तेमाल में लिए जाने वाले सभी सामानों को ध्यान में रखते हुए यह पैकेट तैयार कराया गया था। उन 25 परिवारों को यह पैकेट देकर उनके दिवाली को भी खुशियों की रोशनी से भरने का प्रयास किया गया।
22. वैवाहिक संस्कार
25 नवंबर को ट्रस्ट द्वारा 11 आर्थिक रूप से गरीब परिवार की लड़कियों का सामूहिक विवाह कराया गया। यह आयोजन बहुत ही भव्य रूप में आयोजित किया गया। इसमें कन्याओं को दिए जाने वाले जरूरत की चीजों में डबल बेड, अलमारी, बर्तन, पंखा, फर्नीचर, जेवर, कपड़े, मिक्सर-ग्रइंडर, गैस का चूल्हा एवं अटैची इत्यादि सभी चीजें प्रदान की गई। इस आयोजन के मूख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री संजय निषाद जी रहे। विशिष्ट अतिथि में मुरादाबाद के एसएसपी श्री हेमराज मीणा जी, गोरखपूर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी जी, श्री राजेश रस्तोगी, जी श्री करण सिंह जी, श्री मनोज आहूजा जी, श्री राजेश अग्रवाल जी, श्री नलिन गुप्ता जी, श्री अजय नारंग जी, श्री राहुल गुप्ता जी, श्री के के मिश्रा जी, श्री धर्मेद्र मिश्रा जी, श्री प्रदीप शर्मा जी, श्री पीयूष अग्रवाल जी आदि गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।